Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 4:28 pm

द्वितीय पुरातन साथी सम्मेलन की तैयारी: कोर कमेटी की बैठक में भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार

107 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपार रानी, देवरिया: पुरातन साथी सम्मेलन की कोर कमेटी की बैठक सम्यक डिजिटल लाइब्रेरी के प्रबंधक, उदय सिंह सम्यक के आवास पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। यह बैठक आगामी द्वितीय पुरातन साथी सम्मेलन की तैयारी और उसके भव्य आयोजन को लेकर आयोजित की गई थी।

गौरतलब है कि पुरातन साथी सम्मेलन का प्रथम आयोजन वर्ष 2023 में बेहद शानदार तरीके से हुआ था। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मदन मोहन मालवीय शिक्षा संस्थान में अध्ययन कर चुके उन पुरातन साथियों को एक मंच पर एकत्र करना है, जो वर्तमान समय में विभिन्न स्थानों पर अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। इस मंच के माध्यम से वे अपने पुराने मित्रों से मिलकर सुखद अनुभव साझा कर सकते हैं।

प्रथम सम्मेलन की अपार सफलता के बाद, द्वितीय सम्मेलन को और भी अधिक भव्य बनाने के लिए इस बार और अधिक पुरातन साथियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन में उन छात्रों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा, जिन्होंने व्यक्तिगत कठिनाइयों के कारण बड़े पदों पर न पहुंच पाने के बावजूद खेती-बाड़ी और अन्य कार्यों से अपना जीवन यापन किया है।

यह सम्मेलन न केवल पुरातन साथियों को उनके पुराने मित्रों से मिलाने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उन दिनों की यादें ताज़ा करने का भी मौका देगा जो सभी के लिए बेहद खास होंगे।

बैठक में राजीव कुमार मिश्रा, राकेश कुशवाहा, अजय मिश्रा, आदित्य सिंह मोनू, पीके गुप्ता, रामजी यादव उर्फ भूलन यादव, कौशलेंद्र पांडे, प्रसेनजीत पांडे, अल्केश पांडे, विपुल कुमार तिवारी, पवन कुमार गुप्ता, अभिनव सिंह, चंदन, सौरभ कुशवाहा, मंजर अंसारी और मोहम्मद अली नियाज सहित कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

इस प्रकार, यह सम्मेलन अपने पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करने, एक दूसरे के साथ सुख-दुःख साझा करने और पुरानी मित्रता को फिर से जीवंत करने का एक बेहतरीन मंच बनता जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."