Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

झोला छाप डाक्टरों के क्लिनिक पर चला प्रशासनिक डंडा, अवैध रूप से चल रहे 7 हेल्थ क्लिनिकों को किया गया सील

18 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया जिले के लार क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित हो रहे कई क्लीनिकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया। यह कार्रवाई शुक्रवार को सलेमपुर की एसडीएम दिशा श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई।

इस अभियान का नेतृत्व सीएचसी लार के अधीक्षक डॉ. वीबी सिंह कर रहे थे, जिनके साथ यतीश राय और अजय कुमार भी शामिल थे।

स्वास्थ्य विभाग की इस जांच के दौरान, लार क्षेत्र में सात क्लीनिकों को अवैध पाया गया।

इन क्लीनिकों के पास आवश्यक दस्तावेज और लाइसेंस नहीं थे, जिसके चलते उन्हें सील कर दिया गया। कार्रवाई से पहले ही कई अवैध क्लीनिक संचालक टीम के आने की खबर पाकर शटर गिराकर फरार हो गए।

सील किए गए क्लीनिकों में बिरनी क्षेत्र के प्रतिभा चिकित्सा एवं परामर्श केंद्र और जनता क्लिनिक सहित चार अन्य क्लीनिक शामिल थे।

इसके अलावा, लार रोड, रामनगर और जमसड़ा गांव में भी एक-एक अवैध क्लीनिक को सील किया गया। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की खबर मिलते ही अन्य अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया, और वे समय रहते अपने क्लीनिक बंद करके भाग निकले।

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में अवैध क्लीनिकों के प्रति जागरूकता बढ़ने की संभावना है, और इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़