Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

बीयर पिलाई, मारपीट की, नाखून उखाडे… दहेज के लिए यूपी पुलिस की यह हैवानियत आपको सन्न कर देगी

15 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक गंभीर और क्रूर घटना सामने आई है। यहां एक कांस्टेबल पर अपनी पत्नी को दहेज के लिए बुरी तरह प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और कांस्टेबल के सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी कांस्टेबल फरार है।

आरोप के मुताबिक, कांस्टेबल विकास ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी टॉर्चर किया। पीड़िता के भाई का कहना है कि विकास ने अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से पीटा, गर्म कीलों से उसे जलाया, और बियर पिला कर उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के नाखून तक उखाड़ दिए। यह सब केवल इसलिए किया गया क्योंकि पीड़िता के परिवार ने दहेज में एक कार देने से इनकार कर दिया था।

इस हिंसात्मक घटना के बाद पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल विकास की तलाश शुरू कर दी है, जो फिलहाल फरार है।

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर, रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी सास-ससुर को जेल भेज दिया गया है। वहीं, आरोपी कांस्टेबल की गिरफ्तारी के लिए उन्नाव पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था, लेकिन हाल ही में स्थिति बहुत गंभीर हो गई। 

यह मामला दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा की गंभीरता को उजागर करता है और पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़