Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 3:26 pm

ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलरेटर, फिर जो तोड़ फोड़ हुआ वो आप खुद पढ़ लीजिए

76 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना घटी है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। घोसी कोतवाली के अहमदपुर असना बाजार में गाड़ियों के पार्ट्स बेचने वाली एक दुकान में एक स्कॉर्पियो धड़धड़ाते हुए घुस गई। 

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी का टायर बदलवाने के लिए दुकान पर आया था। हालांकि, गाड़ी के ब्रेक दबाने की बजाय उसने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया। इस गलती की वजह से गाड़ी अचानक तेजी से दुकान के अंदर घुस गई। दुकान के काउंटर पर बैठे दो व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हो गए। 

हालांकि, उनके काउंटर के पीछे होने के कारण अधिक गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन यह घटना गंभीर चोट लगने और बड़ी दुर्घटना की संभावना को दर्शाती है। गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति गाड़ी की सीधी रेखा में नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."