Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

65 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। नगर के जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह समारोह का तीसरा दिवस विद्यालय के अति नन्हे मुन्ने बच्चों की तोतली बोली के कारण बहुत ही हृदय ग्राही एवं मनमोहक रहा।
मां सरस्वती एवं राष्ट्र के महापुरुषों की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पण से शुरू हुआ यह मनमोहक कार्यक्रम आरंभ से ही अति सराहनीय रहा।

नर्सरी से चौथी कक्षा के नन्हें- मुन्ने छात्र -छात्राओं द्वारा विविध प्रदर्शनों यथा भाषण, गीत, एकल व समूह नृत्य ने उनके देश भक्ति के प्रति जज्बे से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

इसी क्रम में चौथी कक्षा के अक्षत तिवारी, अभिनव, अनिका, गौरव, रुद्र, ऋषभ, तीसरी से आर्यन श्रीवास्तव, तृष्णा, स्तुति, मयूर,आदर्श, सृष्टि, अभिनंदन की प्रस्तुतियों ने खूब वाहवाही लूटी तो कक्षा से प्रियांशी तिवारी, आमश, आरोही, सम्राट, प्रगति के भाषणों पर तालियां जैसे रुकने का नाम ही भूल गयी थीं, तो प्रियांशी ,प्रज्ञा, साक्षी के एकल नृत्य तथा कक्षा नर्सरी से मानषी ,जाह्नवी,शिवांश , अंशि ,पीयूष एवं एलकेजी से स्वर्णिमा, आराध्या, जाह्नवी,अविका, जोया, के अलावा ऋषभ, हैप्पी, अंकित, दिव्यांश , आयांश, समृद्धी , अंशिका, नव्या ,आरुषि, सृष्टि, कक्षा एक से सुरभि ,आराध्या, और गरिमा, विदिशा, निवेदिता, काव्या, कुंजल , पूर्वी आदि के नृत्य ने सबको देशप्रेम के आनन्द में आनन्दित कर दिया।

चौथी कक्षा से सौरभ प्रजापति, कक्षा दो से यूसुफ ने ओ देश मेरे तथा कक्षा एक से शर्व जैसवाल ने अपनी प्यारी तोतली बोली में तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत से सबका दिल जीत लिया, तो वहीं अनिका ने रानी लक्ष्मी बाई की एक अद्भुत झांकी प्रस्तुत की, जिससे पूरा सभागार ही भावविभोर हो गया।

कक्षा चार के अक्षत और अनिका ने विभीषिका विभाजन पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।

प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए भारत की स्वतंत्रता के साथ साथ विभाजन विभीषिका दिवस के बारे में बताने के साथ ही विभाजन के समय घटित घटनाओं यथा लोगों का पलायन, असंख्य परिवारों के बर्बाद होने, टूटने बिखरने आदि से छात्र- छात्राओं को भली-भांति अवगत कराया।

प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि कल मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस पर भी विविध कार्यक्रम आयोजित हैं।

कार्यक्रम का संचालन शिवांगी मिश्रा एवं भारती सिंह ने किया। इस मौके पर सभी अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़