Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अपने सम्मान की रक्षा करने वाली नाबालिग छात्रा को दौड़ा दौड़ा कर मार डाला, इस सनकी के कारनामे आपको सन्न कर देगी

70 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट

कवर्धा जिले के ग्राम बम्हनी में एक दुखद घटना घटी है, जिसमें एक नाबालिग छात्रा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। यह घटना 13 अगस्त को उस समय हुई जब 15 वर्षीय छात्रा, जो दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी, स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर लौट रही थी। उसके साथ उसकी कुछ सहेलियाँ भी थीं। 

रास्ते में, गांव के ही एक 19 वर्षीय युवक विक्की कौशिक ने, जो पहले से ही छात्रा को परेशान करता था, उसे “झिटी” (दुबली-पतली) कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया। छात्रा ने इस अपमानजनक टिप्पणी का विरोध किया और उसे ऐसा कहने से मना किया। लेकिन विक्की ने अपनी हरकतें बंद करने के बजाय और ज्यादा छात्रा को तंग करना शुरू कर दिया। 

जब छात्रा ने उसका विरोध किया, तो युवक ने आक्रोश में आकर पास में पड़े एक डंडे को उठाया और छात्रा पर हमला कर दिया। उसने छात्रा को दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह वहीं घायल होकर गिर गई। इसके बाद आरोपी युवक वहाँ से फरार हो गया।

छात्रा की सहेलियों ने तत्काल इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन तुरंत छात्रा को कवर्धा के रूपजीवन अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद, शाम लगभग 7 बजे उसकी मृत्यु हो गई। 

इस दर्दनाक घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक विक्की कौशिक को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। युवक को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस घटना ने पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़