Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

आखिर क्यों प्रधान को पद से विमुक्त किया डीएम ने? 

19 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ। रानीपुर ब्लॉक के कमालसेनपुर गांव के ग्राम प्रधान रविंद्र प्रसाद को उनकी पद से हटा दिया गया है और उनके सभी अधिकार सीज कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई जिलाधिकारी (डीएम) की ओर से की गई है, जिनके पास ग्राम प्रधान पर एक गंभीर आरोप की शिकायत पहुंची थी। 

आरोप था कि रविंद्र प्रसाद ने अनुसूचित जन जाति (एससी/एसटी) का फर्जी जाति प्रमाणपत्र तैयार करवा कर ग्राम प्रधानी का चुनाव जीता था। शिकायत के आधार पर डीएम ने एक जांच कमेटी गठित की, जिसने ग्राम प्रधान के सभी दस्तावेजों की गहराई से जांच की। जांच में पाया गया कि शिकायत पूरी तरह सही थी।

जांच के परिणामस्वरूप, डीएम ने रविंद्र प्रसाद को पद से हटा दिया और उनके सभी वित्तीय अधिकारों को सीज कर दिया। अब विकास कार्यों के संचालन के लिए गांव में एक नई कमेटी गठित की गई है, जो पंचायत के सभी विकास कार्यों की देखरेख करेगी।

पंचायती राज अधिकारी किरन वर्मा ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, विकास कार्यों की नियमितता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एक सक्षम कमेटी गठित की गई है, जो अब से ग्राम पंचायत के सभी प्रशासनिक और वित्तीय कार्यों को संभालेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़