विकास की रिपोर्ट
पठानकोट, पंजाब में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान साहिल सरबवाल के रूप में की गई है, जो विश्वकर्मा नगर लमीनी का निवासी था। यह दुखद घटना रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे हुई।
पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, थाना डिवीजन नंबर-1 की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
साहिल के भाई ने पुलिस को बताया कि साहिल अपने पिता के साथ रहता था और उनकी मां का निधन लगभग चार साल पहले हो चुका था।
मां की यादों में खोए रहने के कारण साहिल मानसिक रूप से काफी परेशान था। उसने अपनी बाजू पर मां की तस्वीर वाला एक टैटू भी बनवा रखा था।
रविवार की सुबह, साहिल ने अपनी मौसी की बेटी से करीब 2 बजे तक बातचीत की। उसने मौसी की बेटी से कहा कि उसकी मां उसे याद आती हैं और वह उनके पास जाना चाहता है। साहिल प्राइवेट अस्पताल में अकाउंटेंट का काम करता था। मानसिक तनाव के चलते उसने सुबह अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और 174 की कार्रवाई पूरी करते हुए शव को परिवार के हवाले कर दिया है। थाना डिवीजन नंबर-1 के एएसआई नरेश कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."