संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मेडिकल कॉलेज के पूर्व बिल्डर कंपनी के प्राइवेट इंजीनियर पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता, जो शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है, ने बताया कि दो साल पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पर्ची कटवाने के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी इंजीनियर संजीव कुमार दूबे से हुई थी।
मुलाकात के बाद, आरोपी ने उसे शादी का आश्वासन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान पीड़िता दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन आरोपी ने अपनी चाचा की मदद से उसे गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसे भगा दिया।
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की, जिसके बाद एसपी नॉर्थ के निर्देश पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार दूबे और उसके चाचा विनय कुमार दूबे के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और गर्भपात का केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया कि वह कुशीनगर जिले के कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है और गोरखपुर के एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वर्ष 2022 में उसने एक रिश्तेदार को मेडिकल कॉलेज दिखाने के लिए गया था। वहां ओपीडी की पर्ची काउंटर पर भीड़ होने के कारण आरोपी ने उसकी मदद की थी, जिसके बाद दोनों की जान पहचान बढ़ी और शादी की बात शुरू हो गई। दोनों परिवारों ने शादी के लिए सहमति भी दे दी थी।
आरोपी ने उसे मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन कमरे में बुलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झांसा दिया। इसके बाद, पीड़िता के साथ निर्माणाधीन मकान में ले जाकर उसे पीटा और फिर वहां से भगा दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."