Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रिसिंपल कार चलाना सीख रही थी, ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबाया, एक छात्र की मौत दूसरी घायल, मामले ने कोहराम मचा रखा है

49 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

सोनभद्र। जिले के उरमौरा टोला स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में गुरुवार की शाम एक कार की चपेट में आने से प्रकाश जीनियस इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा अनुराधा पटेल की मौत हो गई, जबकि कक्षा 10 की छात्रा ज्ञानवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह घटना तब घटी जब कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य कल्पना सिंह कार चलाना सीख रही थीं। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कल्पना सिंह ने ब्रेक की बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई। कार ने ज्ञानवी को धक्का मारा और अनुराधा को कुचल दिया।

घटना के बाद प्रधानाचार्य ने दोनों छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने अनुराधा को मृत घोषित कर दिया।

ज्ञानवी को इलाज के लिए भर्ती किया गया, और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है क्योंकि उसके सिर में चोट आई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद उग्र भीड़ ने अस्पताल में प्रधानाचार्य को घेर लिया, लेकिन वह किसी तरह वहां से निकलने में सफल रही।

मृतक छात्रा के परिवार वाले और प्रकाश जीनियस इंटर कॉलेज के छात्र इस हादसे से बेहद दुखी और परेशान हैं। अनुराधा और ज्ञानवी दोनों ही खो-खो और हैमर थ्रो की नेशनल व स्टेट लेवल की खिलाड़ी थीं।

अनुराधा ने हाल ही में हैमर थ्रो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इस दुर्घटना के बाद उनके घरों में गहरा शोक और कोहराम मचा हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़