Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्कूल वाहनों पर कड़ी कार्रवाई: एआरटीओ ने 20 पंजीकरण निरस्त किए, 116 को नोटिस

57 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बहराइच जिले में स्कूलों में चल रहे 20 वाहनों के पंजीकरण को एआरटीओ ने समय समाप्त होने के बाद निरस्त कर दिया है। 

इसके अतिरिक्त, 116 स्कूली वाहनों के स्वामियों को फिटनेस समाप्त होने की वजह से नोटिस जारी की गई है। इस कार्रवाई से स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

योगी सरकार ने बच्चों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। शासन के निर्देश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने यह कठोर कार्रवाई की है। 

एआरटीओ राजीव कुमार ने बताया कि जिले में 20 स्कूली वाहन ऐसे थे जिनका पंजीकरण समय पूरा हो चुका था, इसलिए उनका पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। 

इसके अलावा, 116 वाहनों के स्वामियों को उनके फिटनेस सर्टिफिकेट की समाप्ति के कारण नोटिस जारी की गई है। इन स्वामियों को सात दिनों के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है। अगर वे इस अवधि में जवाब नहीं देते, तो उनके वाहनों का पंजीकरण भी निरस्त कर दिया जाएगा।

संभागीय परिवहन विभाग की इस कार्रवाई के बाद स्कूलों में चल रहे वाहनों की स्थिति को लेकर काफी चिंताओं और हलचल की स्थिति पैदा हो गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़