Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पर 26 लाख रुपए की ठगी का आरोप

71 पाठकों ने अब तक पढा

राम कुमार सोनी की रिपोर्ट

गोंडा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई पर गंभीर आरोप लगे हैं। जुबैर अहमद, जो गोंडा का निवासी है, ने अमीक जामेई पर 26 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। जुबैर अहमद ने शिकायत दर्ज कराई है कि अमीक जामेई ने जालसाजों के साथ मिलकर उससे पैसे ठग लिए हैं।

जुबैर अहमद का कहना है कि मुकीम खान, जो खुद को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बताता है, ने उसे बाराबंकी में सस्ते दामों पर जमीन दिलाने का झांसा दिया। मुकीम खान ने जुबैर को बाराबंकी ले जाकर एक जमीन का सौदा किया, जहां अमीक जामेई अपने लोगों के साथ ट्रैक्टर से जमीन की सफाई कर रहा था। 

जुबैर को जमीन पसंद आ गई और दोनों पक्षों के बीच डील पक्की हो गई। जमीन की कीमत 40 लाख रुपए तय हुई थी। जुबैर ने मौके पर अमीक जामेई को 3 लाख 30 हजार रुपए नगद दिए और बाद में 1 लाख 70 हजार रुपए जामेई के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अमीक जामेई खुद जुबैर अहमद के घर आया और 10 लाख रुपए और लिए।

हालांकि, जब जुबैर अहमद ने अपने परिवार के साथ जमीन देखने के लिए गए, तो पाया कि जमीन का असली मालिक वहां मौजूद था और उसने बताया कि यह जमीन अमीक जामेई की नहीं है। जुबैर ने अमीक जामेई से संपर्क किया, लेकिन जामेई ने कहा कि जमीन उसकी नहीं है और गलती से वहां ले आया था। 

जुबैर ने तब डील कैंसिल कर दी और अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन अमीक जामेई और मुकीम खान ने दो साल से पैसे वापस नहीं किए और सिर्फ झांसा दिया। जुबैर ने पहले करनैलगंज कोतवाली में शिकायत की, लेकिन वहां से भी संतोषजनक समाधान नहीं मिला। अब उसने एसपी विनीत जायसवाल से मदद की गुहार लगाई है।

जुबैर का कहना है कि अमीक जामेई और मुकीम खान ने न केवल उसके पैसे ठगे हैं, बल्कि कई अन्य लोगों के करीब दो करोड़ रुपए भी ठग लिए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़