Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

महज निजी शौक पूरा करने के लिए मंदिरों में करता था आभूषणों की चोरी…कि एक दिन… . 

15 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट

बालोद। पुलिस ने मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। 

हाल ही में भेंगारी, पाकुरभाट, निपानी और गुरुर के मंदिरों में दानपेटी और सोने-चांदी की माला चोरी होने की घटनाएं सामने आई थीं। इन घटनाओं के पीछे बालोद थाना अंतर्गत ग्राम निपानी निवासी महेश यादव, पिता राधे लाल (उम्र 32 साल) का हाथ है। 

पुलिस ने चोरी के सामान और नकद बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ गुरुर थाना में भी अपराध दर्ज है। शनिवार को उपपुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी और थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने मामले का खुलासा किया।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिला सुराग

थाना प्रभारी रविशंकर पांडे ने बताया कि चोरी की घटना के बाद लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। जब मंदिरों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और चोरी हुए इलाके के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए, तब आरोपी का पता चला। 

आरोपी ने 16-17 जुलाई की रात भेंगारी के दुर्गा मंदिर का ताला तोड़कर सोने की माला चुराई थी। उसी दिन भेंगारी में ही रामजानकी मंदिर में सोने-चांदी के आभूषण भी चोरी किए थे। 17 जुलाई को निपानी के बैगिनगुड़ी दाई मंदिर, 8 जुलाई को गुरुर के शीतला मंदिर और 16 जुलाई को ग्राम चिरचारी में एक व्यक्ति के घर घुसकर चांदी के पायल और मोबाइल की चोरी की थी।

शौक पूरा करने करता था चोरी

मामले में आरोपी महेश यादव से जब चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का कारण पूछा गया, तो उसने बताया कि वह अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था। चोरी करके वह ढाबे में खाना खाना, शराब पीना और घूमने का शौक पूरा करता था। 

उसने बताया कि घरों में चोरी करना मुश्किल होता था, लेकिन मंदिरों में शाम होने के बाद ताला लटका रहता था, इसलिए वह मंदिरों को ज्यादा टारगेट करता था।

मोटरसाइकिल चोरी का मामला

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने पांडेपारा के डामन और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपियों का शौक कनेक्शन सामने आया, जिसमें आरोपियों ने बाइक चलाने के शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 

पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई को पाकुरभाट के भवन में शादी में आए एक मेहमान की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश शुरू की और सफलता भी मिली।

पुलिस ने आरोपी पांडेपारा निवासी 19 वर्षीय डामन विश्वकर्मा और उसके साथ एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया। नाबालिग चोर ने कहा कि उसे मोटरसाइकिल चलाने का शौक था, इसलिए उसने मोटरसाइकिल चोरी की।

मामले को सुलझाने में पुलिस की भूमिका

मामले को सुलझाने में सहायक उप निरीक्षक धरम भूआर्य, आरक्षक बनवालीराम साहू, मोहन कोकिला, नागेश्वर साहू, अविनाश सिंह, लक्ष्मण सार्वा, लोकेश ठाकुर, लोकेश सेन, पवन ठाकुर और सायबर सेल बालोद के आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़