Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

योगी के एम एल ए के मौत की 5 करोड़ में डील… . कौन है 6 बार के विधायक की मौत का सौदागर…

18 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर। फतेह बहादुर सिंह, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कैंपियरगंज सीट से बीजेपी के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे, इन दिनों अपनी जान को लेकर गंभीर चिंता में हैं। उन्होंने गोरखपुर के डीएम और एसएसपी को एक चिट्ठी लिखकर अपनी जान को खतरा होने की सूचना दी है। 

उनका दावा है कि उनकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है, जिसमें से 1 करोड़ रुपये का इंतजाम भी हो चुका है।

फतेह बहादुर ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि किसी ने उनकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी है। 

उन्होंने इस खतरे की जानकारी देने के बावजूद 10-11 दिन बीत जाने पर भी कोई कार्रवाई न होने पर निराशा जताई है। 

वे बताते हैं कि भले ही उनके पास सुरक्षा है, लेकिन उच्च स्तर की सुरक्षा के बीच भी हमले हो चुके हैं, जैसे कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ था। 

विज्ञापन

इसलिए, वे चिंतित हैं कि कोई भी उनके पास आकर उनकी जान ले सकता है। फतेह बहादुर ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

फतेह बहादुर ने अपनी चिट्ठी में राजीव रंजन चौधरी नाम के व्यक्ति पर 1 करोड़ रुपये का इंतजाम करने का आरोप लगाया है। 

राजीव रंजन चौधरी बीजेपी के नेता हैं और उनकी मां सरोज देवी गोरखपुर में बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य हैं। 

गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस मामले में तफ्तीश चल रही है, कुछ लोगों के बयान लिए गए हैं और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फतेह बहादुर को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है और एसओजी सहित कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं।

वहीं, राजीव रंजन चौधरी और उनकी मां सरोज देवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर विधायक फतेह बहादुर के आरोपों को गलत बताया। 

उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश की वजह से फतेह बहादुर उन्हें झूठे केस में फंसाना चाहते हैं। राजीव रंजन ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान फतेह बहादुर उनसे सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार कराना चाहते थे, और ऐसा न करने पर वे उन्हें दुश्मन मान रहे हैं। राजीव और सरोज देवी ने भी फतेह बहादुर से अपनी जान को खतरा बताया है।

गोरखपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि वास्तव में किसको किससे खतरा है। 

फतेह बहादुर सिंह छह बार के विधायक हैं और उनके पिता वीर बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 

इस घटना ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है और योगी आदित्यनाथ की सरकार के तहत एक बीजेपी विधायक की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़