Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

या तो मेरे पति को रास्ते से हटाओ या मुझे भूल जाओ…ऐसी आशिकी.. लोगों को चौंका गई

57 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

मैं सिर्फ तुम्हारी होना चाहती हूं। लेकिन अगर तुम मुझे पाना चाहते हो, तो पहले मेरे पति को खत्म करो। वो मुझे तंग करता है। उसे रास्ते से हटा दोगे, तो हम दोनों हमेशा के लिए एक हो जाएंगे। अगर ऐसा नहीं कर सकते, तो फिर मुझे भूल जाओ…” तनु ने इन्हीं शब्दों से अपने आशिक और तांत्रिक कन्हैया को अपने पति की हत्या के लिए तैयार किया था।

हत्या कब और कैसे होगी, यह पूरी योजना तनु ने खुद बनाई थी। अब पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कन्हैया ने तनु के सारे राज खोल दिए हैं।

यूपी के मुरादाबाद में शनिवार की रात पीतल कारोबारी अनिल चौधरी की हत्या से सब हैरान हैं। अनिल, जो अपनी बीवी तनु से बहुत प्यार करता था और उसकी हर ख्वाहिश का ख्याल रखता था, उसी पत्नी ने बेरहमी से उसका कत्ल करा दिया। 

मुरादाबाद पुलिस ने तनु को बुधवार को गिरफ्तार किया और उसके साथ ही मोहित को भी पकड़ा। गुरुवार को तनु के प्रेमी और तांत्रिक कन्हैया को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कन्हैया ने बताया कि पिछले 10 महीनों से उसका तनु के साथ प्रेम संबंध था।

बेटे की चाहत और तांत्रिक से अवैध संबंध

अनिल चौधरी की दो बेटियां थीं और वह अपनी पत्नी और बेटियों के साथ खुश था। उसने अपने कारोबार को बहुत कम समय में बुलंदी पर पहुंचा दिया था। लेकिन तनु एक बेटे की ख्वाहिश रखती थी और इसके लिए वह मंदिरों में पूजा-पाठ करती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात तांत्रिक कन्हैया से हुई। 

कन्हैया खुद को बालाजी का भक्त बताता था और हर शनिवार अपने कमरे में दरबार लगाता था। उसने तनु को भरोसा दिलाया कि अगर वह उसके कहे अनुसार चलेगी, तो उसे बेटा जरूर होगा। 

धीरे-धीरे उनके बीच अवैध संबंध बन गए। तनु एक बार कन्हैया के साथ राजस्थान भी गई, जहां दोनों एक ही कमरे में रुके थे।

पुलिस पूछताछ में कन्हैया ने बताया कि अनिल को उनके प्रेम संबंध की भनक लग गई थी और उसने तनु को कन्हैया से मिलने-जुलने से मना कर दिया था। 

इसके बाद तनु ने कन्हैया से साफ शब्दों में कहा कि या तो उसके पति को रास्ते से हटा दो, वरना उसे भूल जाओ। कन्हैया ने अपने दो चेलों, आमोद और मोहित, के साथ मिलकर अनिल की हत्या का प्लान बनाया, लेकिन इस प्लान की पूरी स्क्रिप्ट तनु ने ही तैयार की थी।

“दो-चार चाकू और मारो, यह बचना नहीं चाहिए”

शनिवार की रात कन्हैया और उसके दोनों चेलों ने पहले शराब पी और फिर कन्हैया ने उन्हें अपनी बाइक पर अनिल के घर तक पहुंचाया। तनु ने पहले से ही घर का दरवाजा खुला छोड़ रखा था। उस रात तनु ने अनिल के खाने में नशे का कैप्सूल मिला दिया था। 

जब अनिल गहरी नींद में था, तो रात के 1 बजे मोहित और आमोद घर में दाखिल हुए और सीधे बेडरूम में पहुंचे। तनु ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाई और दोनों ने अनिल पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। अनिल खून से लथपथ हो गया। तनु ने फिर भी मोहित और आमोद से कहा, “दो-चार चाकू और मारो, यह बचना नहीं चाहिए।”

कन्हैया के साथ भागने को तैयार थी तनु

तनु इस पूरे कांड को लूट की घटना दिखाना चाहती थी, लेकिन उसकी बड़ी बेटी की आंख खुलने से सारे प्लान पर पानी फिर गया। नशे की हालत में अपने ही हाथ में चाकू लगने से आमोद की मौत हो गई। 

अनिल की बेटी ने पुलिस को बयान दिया और जब पुलिस ने सुराग जोड़े, तो कत्ल की मास्टरमाइंड तनु ही निकली। 

कन्हैया ने बताया कि तनु उसके साथ भागने के लिए भी तैयार थी, लेकिन बाद में उन्होंने तय किया कि अनिल को मारकर उसकी करोड़ों की प्रॉपर्टी पर ऐश की जाएगी। पुलिस ने अब इन तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़