Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“बबली बिंदास” में मुख्य किरदार निभाएंगे ‘निधि शर्मा’ और ‘आकाश कोनोजिया’

54 पाठकों ने अब तक पढा

सुनील भोसले की रिपोर्ट

स्टार टेल इंटरटेनमेंट के बैनार तले बनी हिंदी फिल्म बबली बिंदास की सूटिंग लखीमपुर खीरी में हुई कम्पलिट।

फिल्म बबली बिंदास के बारे में बात करे तो यह फिल्म पूरी तरह होरर और कॉमेडी और थ्रिलर है। इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता शशि के.के जी का कहेना है।

यह फिल्म है सबसे अलग है और अलग करने का प्रयास भी किया गया है। जो भी हमारे इस फिल्म में अभिनेत्री या अभिनेता है वह इस फिल्म को जीए हैं।

बात करे फिल्म की अभिनेत्री निधि शर्मा के बारे में तो वह अपने अभिनय का लोहा मनावा चुकी हैं। वह वेबसेरियज में, सिरियल्स में, मूवीज़ में, एडवरटाइज़मेंट में, मॉडेल्लिंग में और् फ़ैशन शोज़ में बतौर अभिनेत्री लीड काम कर चुकी हैं। निधि शर्मा मिस चारमींग पर्सनेलिटी और क्यूट फेस रह चूकी है।

इस फिल्म में निधि शर्मा अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। निधि शर्मा मुख्य नायिका के किरदार मे इस फिल्म में नज़र आएंगी। 

खलनायक के रूप में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता अली खान जी भी इस फिल्म में नजर आएंगे। आकाश कन्नोजिया ने भी बहुत अच्छा अभिनय किया है।

इस फिल्म में उदय सिंघानिया रिंकि वर्मा, धर्मेंद्र कुमार कश्यप, शाबान अंसारी सुरेंद्र भार्गव, उदय सिंह, अराफात उस्मानी, रामनरेश शंकर, डी ओ पी – शोऐब अंसारी, नितिन शर्मा मोविएद, इंदेरसेन सिंह असिस्टेंट डी ओ पी, म्युजिक डायरेक्टर – दीपक वाजपेई इत्यादि सभी लोग का सहयोग मिला इस फिल्म में l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़