राम कुमार सोनी की रिपोर्ट
गोंडा जिले के परसपुर कस्बा स्थित राजा टोला में एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना में एक दबंग व्यक्ति ने घर में घुसकर धारदार हथियार से उस युवक की हत्या कर दी। जब युवक चारपाई पर सो रहा था, तब यह हमला हुआ। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोग घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हालांकि, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इस दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है।
मृतक की बेटी पल्लवी ने बताया कि उसके पिता सुबह गांव के घर पर कुछ काम के लिए गए थे। काम निपटाने के बाद वह दूसरे घर के बरामदे में चारपाई पर लेट कर आराम कर रहे थे।
पल्लवी और उसकी बहनों ने एक सभासद और उसके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके पापा चुनाव में खड़े हुए थे और चुनाव के दौरान भी इन लोगों ने उनके साथ झगड़ा किया था। उन्होंने बताया कि हमारे चाचा और पापा को पहले भी बंद कर दिया गया था।
बेटियों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि जब पहले उनके पापा पर हमला हुआ था, तब भी पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की थी। मृतक ओमप्रकाश सिंह की दो बेटियां और एक बेटा है।
इस घटना के बाद से दोनों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष परसपुर ने बताया कि अभी तक उन्हें तहरीर नहीं मिली है और परिवार भी वहां नहीं है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."