Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

बहन की हत्या के जुर्म में भाई को जेल भेजने की हो रही थी तैयारी कि तभी ऐसा हुआ कि पुलिस पर ही खड़े हो गए सवाल

14 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हापुड़। कभी-कभी पुलिस की कार्यशैली के कारण ही कोई मामला उसकी परेशानी का कारण बन जाता है। हापुड़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक किशोरी के गायब होने के चार महीने बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अपनी जांच हत्या की दिशा में मोड़ दी और लड़की के भाई को ही आरोपी मान लिया।

खबरों के अनुसार, जांच के दौरान भाई ने हत्या की बात कबूल भी कर ली। लेकिन इसी बीच, खबर आई कि वह किशोरी नोएडा के सीडब्ल्यूसी में जिंदा है। इस खबर ने सब कुछ बदल दिया और परिवार वालों ने दौड़-भाग शुरू कर दी। पुलिस अब कह रही है कि भाई ने गलत बयान देकर बहन की हत्या कबूल की थी। 

यह मामला हापुड़ के थाना देहात के भीमनगर मोहल्ले का है। पीड़ित परिवार मंगलवार को किशोर न्यायालय में पहुंचा, जहां उसने अपनी कहानी सुनाई और पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए।

पीड़ित का बयान

पीड़ित के अनुसार, उसकी बेटी फरवरी 2024 में नोएडा गई थी और भाई के साथ वापस लौट रही थी। रास्ते में बहन लघुशंका के लिए कहकर हाईवे से जंगल की ओर गई और गायब हो गई। परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद तीन मार्च को पिता ने थाना देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी किशोरी को तलाशने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

जांच का मोड़

चार महीने तक कोई सुराग नहीं मिलने के बाद पुलिस ने जांच का रुख हत्या की ओर मोड़ दिया और भाई को आरोपी मान लिया। भाई ने पुलिस के साथ नहर पर जाकर अपनी बहन की हत्या की बात कबूल की और कहा कि उसने शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने भाई को हत्यारोपी घोषित कर दिया और घर से ली गई किशोरी की चप्पल को बरामद दिखाया। परिवार मानसिक रूप से परेशान हो गया।

नई जानकारी

इसी बीच, 28 फरवरी को थाना देहात पुलिस ने एक लावारिस किशोरी को बरामद कर किशोर न्यायालय में पेश किया। किशोरी ने नोएडा में रहने की जानकारी दी, जिसके बाद उसे गौतमबुद्धनगर के सीडब्ल्यूसी में भेज दिया गया।

छह दिन पहले आई सूचना

पीड़ित परिवार को गुरुवार को नोएडा से फोन आया कि उनकी बेटी सीडब्ल्यूसी नोएडा में है। वहां पहुंचने पर परिवार की मुलाकात बेटी से हो गई। इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई की पूरी फाइल न्यायालय ने मांगी है। परिजनों ने एसपी हापुड़ को पूरा घटनाक्रम बता दिया है।

पुलिस का बयान

हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि थाना देहात क्षेत्र से एक किशोरी लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उसके भाई ने पुलिस को बयान दिया कि उसने हत्या कर शव नाले में बहा दिया। लेकिन किशोरी नोएडा सीडब्ल्यूसी में पाई गई। मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़