Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 9:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

उधार देने से मना किया तो कनपटी में लगा दिया तमंचा और फिर… 

57 पाठकों ने अब तक पढा

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बांदा। जिले के अतर्रा क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी जब दिव्यांग दुकानदार को उधारी देने से इनकार करने पर एक शराबी ने धमकाया। इस घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। 

घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव की है। संतोष कुमार ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनका बेटा भूपेंद्र दोनों पैरों से दिव्यांग है और अपने परिवार की गुजर-बसर के लिए अपने घर में परचून की दुकान चलाता है। 

घटना के दिन, गांव के ही निवासी राघव सिंह शराब के नशे में धुत होकर भूपेंद्र की दुकान पर आया और उधार सामान मांगने लगा। जब भूपेंद्र ने उधार देने से इनकार किया, तो राघव ने गुस्से में आकर तमंचा निकाल लिया और भूपेंद्र की कनपटी पर तान दिया। भूपेंद्र ने घबराकर चिल्लाना शुरू किया, जिसकी आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। 

लोगों ने मिलकर राघव को तमंचे सहित पकड़ लिया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद, घटना की सूचना ओरन चौकी पुलिस को दी गई। चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और आरोपी राघव को गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना के 48 घंटे बाद, बिसंडा थाना पुलिस ने आरोपी राघव सिंह के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस की इस कार्रवाई से गांव के लोगों में सुरक्षा की भावना जागृत हुई है और उम्मीद है कि ऐसे अपराधों पर सख्त नियंत्रण रखा जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़