Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चाची को गंडासे से काटकर भतीजा पंहुचा थाना, वजह जानकर पुलिस भी रह गई भौंचक्की

46 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

कौशांबी के चरवा थानाक्षेत्र के समसपुर गांव में एक घटना में कृष्णकुमार, जो पेंटिंग के काम से बाहर था, उसकी पत्नी संगीता बकरी चराने गई थी। उसके घर में केवल दो बच्चे थे। 

शाम को उसका भतीजा मनफूल गौतम उनके घर पहुंचा और उनके चाचा-चाची के बारे में पूछा। बच्चों ने बताया कि मां बकरी लेकर चराने गई हैं और पिता बाहर गए हुए हैं। मनफूल ने वहीं बैठ लिया। थोड़ी देर बाद, संगीता अपने घर पर पहुंची और जैसे ही दरवाजे पर आई, मनफूल ने गंडासा उठाया और उसकी गर्दन पर तीन वार मार दिया। इससे संगीता तड़प कर मौत के घाट उतार गई।

मनफूल फिर सीधे थाने गया और वहां अपनी चाची की हत्या का अपराध स्वीकार कर दिया। थाने में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

उसने बताया कि उसे चाची के मायके से आने वाले लोगों से विवाद था, जिसे लेकर उसने पहले भी कई बार लड़ा था। पुलिस अब संगीता की हत्या के पीछे की पूरी जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़