ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ में विवाह को लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं, चाहे अमीर हो या गरीब। लोग अपनी शादी की तैयारियाँ पहले से ही कर लेते हैं। लेकिन हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो शादी जैसे पवित्र बंधन को मजाक बना देते हैं। आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी, “चमरे की जबान है, इंसान कुछ भी बोल देता है।” आजकल हमारे समाज में लोग अपनी जुबान से तलाक की बात आसानी से कह देते हैं, बिना यह सोचे कि इसका क्या परिणाम हो सकता है।
मैनपुरी का मामला
यूपी के मैनपुरी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक कथावाचक ने अपनी पत्नी को तलाक देने की धमकी दी और फिर अपनी हरकतें शुरू कर दीं। कथावाचक लखनऊ के गोमतीनगर में एक युवती के पास जाता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। उसने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब पीड़िता को इसकी जानकारी मिली, तो वह एसपी के पास गई और अपनी पूरी कहानी सुनाई। युवती ने एसपी से आरोपी और उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
युवती ने बताया कि कथावाचक न केवल उसके साथ, बल्कि कई अन्य लड़कियों के साथ भी यही हरकत कर चुका है। एसपी के निर्देश पर कथावाचक और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज हो गया, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।
ससुर की धमकी
कथावाचक का नाम भोले शास्त्री है। युवती ने बताया कि कथावाचक से उसकी बातचीत एक साल पहले मोबाइल के जरिए शुरू हुई थी। 2023 में कथावाचक ने युवती को अपने पत्नी के साथ चल रहे विवाद और तलाक की बात बताई। उसने अपनी पत्नी और ससुर से भी बात कराई, जिसमें ससुर ने कथावाचक को जान से मारने की धमकी दी। कथावाचक ने युवती को अपने जाल में फंसा लिया।
नशीला दवा और दुष्कर्म
कथावाचक ने युवती को मैनपुरी आने के लिए मना लिया। जब लड़की कथावाचक के रूम पर आई, तो उसे नशीला दूध पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया और धमकी दी कि वह इसे वायरल कर देगा। युवती ने बताया कि कथावाचक 10 से 15 लड़कियों के साथ भी यही हरकत कर चुका है।
एसपी को जानकारी
युवती ने एसपी को पूरी बात बताई। एसपी ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने कथावाचक भोले शास्त्री, उसके भाई छोटे, शिवा और बलजीत के खिलाफ धारा 376, 120बी, 328, 493, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आता है जब आरोपी अब भी गिरफ्तारी से बाहर है।
धमकियाँ जारी
पीड़िता ने बताया कि मुकदमा 30 जून को दर्ज हुआ था, लेकिन 12 दिन बीतने के बाद भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। आरोपी लगातार युवती को फोन कर धमकियाँ दे रहा है।
सवाल यह है कि आखिर पुलिस क्यों आरोपी को नहीं पकड़ पा रही है। पुलिस का कहना है कि उनकी तलाश जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."