ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
रायबरेली। जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाने का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। इस घटना में पति, पत्नी, और उनके 10 वर्षीय बेटे को गंभीर रूप से जलने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मृत्यु हो गई।
घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के बंदीपुर की है। एक सप्ताह पहले खेत में पानी लगाने को लेकर पट्टीदारों के बीच विवाद हो गया था। इस विवाद का परिणाम इतना गंभीर हो गया कि देर रात राम अवध, उनकी पत्नी, और उनका 10 वर्षीय बेटा अपने घर में सो रहे थे, जब उन पर जानलेवा हमला किया गया। ग्रामीणों के अनुसार, पट्टीदारों ने इस विवाद के चलते पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया और तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए तीनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि पति और पत्नी 80 प्रतिशत से अधिक जल चुके थे, जबकि बच्चा भी बुरी तरह झुलस गया है। पिता और पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।
दुर्भाग्यवश, आग की चपेट में आने से झुलसी महिला की अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."