Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: PDM गठबंधन का बड़ा ऐलान, सभी 10 सीटों पर उतारेगा प्रत्याशी

57 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। सबसे पहले अपना दल (कमेरावादी) ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी की शीर्ष नेता और विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने प्रयागराज में आयोजित PDM (पिछड़ा-दलित-मुसलमान) गठबंधन के घटक दलों की बैठक में उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के एजेंडे की घोषणा की।

बैठक में पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी), एआईएमआईएम, और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूपी उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर PDM गठबंधन की ओर से प्रत्याशी उतारे जाएंगे।

डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 2027 के विधानसभा चुनाव की दृष्टि से PDM गठबंधन बनाया गया था। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद गठित इस गठबंधन ने कम समय में ही 28 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। अब पूरी तैयारी और जोश के साथ यूपी उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे।

PDM का मुख्य फोकस आगामी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी पर है। इस बैठक में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र बिंद, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, अपना दल (कमेरावादी) के राष्ट्रीय सचिव दिलीप पटेल, प्रदेश अध्यक्ष राम शीला पटेल, राष्ट्रीय सचिव लालचंद बिंद, अजय पटेल, गगन प्रकाश यादव, उमेश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल, पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद समेत सभी पार्टियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हालांकि, लोकसभा चुनाव में अपना दल (कमेरावादी) ने मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उम्मीदवारों की सूची वापस ले ली थी। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ संबंध बिगड़ने के कारण यह फैसला लिया गया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़