सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को एक भयानक बस हादसा हुआ, जिसमें एक नवजात बच्ची की मौत हो गई और 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र में लालखदान फ्लाईओवर के पास सुबह करीब 11 बजे घटी। पुलिस के मुताबिक, बस बिलासपुर शहर से सारंगढ़ कस्बे की ओर जा रही थी।
इस हादसे की जानकारी कुछ राहगीरों ने पुलिस को दी और एक एंबुलेंस भी बुलवाई, जिससे घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, और उनकी स्थिति अब स्थिर है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और जिलाधिकारी को घायलों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बिलासपुर के पास बस पलटने से एक नवजात बच्ची की मौत और 30-35 यात्रियों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला। घायलों को सीआईएमएस तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी को घायलों के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह बस जयेश ट्रेवल्स की थी और इसमें करीब 50 लोग सवार थे। जब बस बिलासपुर के गुरु नानक चौक से निकलकर लालखदान ओवर ब्रिज के पास पहुंची, तब एक तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक सामने आ गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना से बिजली का पोल भी टूट गया, जिससे आसपास की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."