Explore

Search
Close this search box.

Search

20 March 2025 4:56 am

हाई वे पर मां बेटी का शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पढिए पूरा क्या है मामला… 

74 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ। ताजोपूर पेट्रोल पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मृत मां बेटी के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रख कर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि इस मामले में उन्हें न्याय दिलाया जाए। ग्रामीणों के बेहद आक्रोश के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंच कर प्रशासन ने लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म कराया।

सरायलखंसी थानाक्षेत्र के ताजोपुर गांव में मां बेटी और भांजी बाजार जा रहीं थीं। तभी सामने से आ रही सफारी ने मां और बेटी को रौंद दिया। वहीं भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घायल भांजी मंजू ने पूरी घटना के बारे में बताया कि वह अपनी मामी और ममेरी बहन के साथ बाजार जा रही थी। तभी न जाने कैसे दुर्घटना हो गई।

आपको बता दें कि यह पूरी दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं सफारी चालक ने सफारी के साथ ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."