Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 9:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बस ने आटो को मारी टक्कर, सडक पर बिखर गई लाशें, पल भर में ये क्या हो गया? 

67 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक बस और एक ऑटो रिक्शा की टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो रिक्शा में बैठे चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह घटना बांगरमऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजमुरादाबाद में हुई। हरदोई डिपो से रोडवेज की एक बस कानपुर की ओर जा रही थी। जब यह बस गंजमुरादाबाद कस्बे के मैरी कंपनी मोड़ से गुजर रही थी, तभी मल्लावां की ओर जा रहा एक ऑटो रिक्शा बस से टकरा गया।

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक उस वक्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और मोड़ के कारण उसे सामने से आ रही बस दिखाई नहीं दी। तेज रफ्तार बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना में हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के गंजजलालाबाद निवासी 35 वर्षीय सुनील, मल्लावां के रहने वाले 35 वर्षीय लक्ष्मण, और 40 वर्षीय श्री कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। 

ऑटो चालक राम चंद्र, बांगरमऊ कस्बा के मुन्नू मियां, रामसनेही और बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे के समय बस और ऑटो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के टुकड़े सड़क पर बिखर गए और सवारियों का सामान भी इधर-उधर फैल गया। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मृतकों के शवों को बरामद किया।

इस हादसे की खबर से इलाके में शोक की लहर है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़