ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का एक जबरदस्त ट्रेंड चल पड़ा है। हर उम्र के लोग, चाहे वह बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी को रील बनाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, रील्स के चक्कर में बच्चे कई बार ऐसे खतरनाक कदम उठा लेते हैं जो उनके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। कई मामलों में रील्स बनाने के कारण लोगों की जान तक चली जाती है।
हाल ही में पश्चिम बंगाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी लड़की सिगरेट पीते हुए रील बनाती नजर आ रही है। यह वीडियो लड़की के पिता तक भी पहुंच गया और उसके बाद जो हुआ, वह भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आइए जानते हैं इस घटना का पूरा विवरण।
सिगरेट पीते हुए बनाई रील
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्कूली लड़की सिगरेट पीते हुए बड़े टशन के साथ सड़क पर चलते हुए रील बना रही है। यह ट्रेंड आजकल सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो गया है। जब यह रील वायरल हो गई, तो लड़की के पिता को भी इस बारे में पता चल गया। इसके बाद, पिता ने लड़की की बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। इस पिटाई का वीडियो एक औरत द्वारा बनाया जा रहा था, जिसमें उसे कहते हुए भी सुना जा सकता है कि “सही है, ऐसे इसकी समझ में नहीं आएगी।”
https://twitter.com/Babymishra_/status/1806694228455776592?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1806694228455776592%7Ctwgr%5Ea225e3ef1455e481b69223711d1481a8819d2f78%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
पश्चिम बंगाल की घटना
वीडियो के कैप्शन से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना पश्चिम बंगाल की है। इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर @Babymishra_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “पश्चिम बंगाल की घटना, लड़की रील बना रही थी सिगरेट पीते हुए ऑन रोड, रील वायरल होकर अब्बा के पास तक पहुंच गई, अब्बा ने बेल्टो से फर्श पर बिछा दिया, अम्मी बोली सही है ऐसे इसकी समझ में नही आएगी।”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 लाख 35 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके थे और इस पर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर : “समाचार दर्पण 24 डॉट कॉम” इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."