Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

विधायक का कथित आडियो, आखिर इतना हंगामा क्यों बरपा रखा है? पूरी खबर पढें

73 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दो ऑडियो प्रसारित हुए हैं, जिन्हें ग्राम्य विकास राज्यमंत्री और सलेमपुर विधायक विजयलक्ष्मी गौतम का बताया जा रहा है। 

पहले ऑडियो में बनिया, मुसलमान, ब्राह्मण और यादव समुदायों पर टिप्पणी की गई है। वहीं, दूसरे ऑडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर के सांसद रवि किशन के बारे में बातचीत है।

विजयलक्ष्मी गौतम ने इन ऑडियो को फर्जी बताते हुए कहा है कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किए गए हैं। पहले ऑडियो की लंबाई दो मिनट 39 सेकंड है और यह लोकसभा चुनाव से पहले का लग रहा है। इस ऑडियो में विभिन्न समुदायों के बारे में विवादास्पद बातें कही गई हैं। दूसरे ऑडियो में बजट आवंटन में पारदर्शिता की कमी पर चर्चा की गई है।

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखा है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि जो तथाकथित ऑडियो प्रसारित किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके बनाया गया है। उन्होंने इसे प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने की एक सोची-समझी साजिश बताया है।

गौतम ने यह भी कहा कि यह काम जिले में सक्रिय एक गिरोह का है और कोतवाली पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। 

उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी यह ऑडियो या इससे संबंधित कोई अन्य ऑडियो पोस्ट होता है तो इसकी सूचना उन्हें या पुलिस को दें। कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़