Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 3:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

हुनर की उम्र नहीं होती… जी हाँ, गावों में घूमकर खिलौने बेचने वाले की सुरीली आवाज सुनकर यकीनन झूम उठेंगे आप, 👇वीडियो

65 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गाने तो कई लोग गाते हैं लेकिन कुछ लोगों की आवाज सीधे दिल में उतर जाती है। ऐसे कई लोग हैं जिनके अंदर टैलेंट कूट-कूटकर भरी होती है लेकिन उन्हें सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता। जिससे उनका टैलेंट बस उनके तक ही सीमित रह जाता है।

लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आम इंसान भी अपने टैलेंट के दम पर रातों-रात खास बन जाता है। हाल में ही एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स गाना गाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में वह मोहम्मद रफी साहब का गाना ‘आया रे खिलौने वाला खेल खिलौने लेकर आया रे’ गा रहा है। शख्स की सुरीली आवाज सुनकर हर कोई उसका मुरीद हो गया।

खिलौने वाले की आवाज सुन दीवाने हुए लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि खिलौने वाला शख्स एक साइकिल पर बच्चों के खिलौने और दूसरे आइटम्स लिए खड़ा है। उसके एक हाथ में माइक है और दूसरे हाथ में सेल्फी स्टिक है। खिलौने वाला शख्स अपनी सुरीली आवाज में मोहम्मद रफी साहब का गाना गा रहा है। खिलौने वाले की आवाज सुन लोग मंत्र मुग्ध हो गए। लोग खिलौने वाले की आवाज की तारीफ करते थक नहीं रहे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- आवाज में दम है। दूसरे ने कहा- मेहनत और इनकी काबिलियत एक दिन इन्हें उच्च शिखर तक जरूर पहुंचाएगी। तीसरे ने लिखा- प्रतिभा गलियों में घूम रही है। ऐसे ही तमाम लोगों ने खिलौने वाले की आवाज की तारीफ करते हुए कहा- भाई की आवाज बहुत ही मधुर है।

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छत्रपाल सिंह सोलंकी नाम के यूजर ने शेयर किया है। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “आवाज और खिलौने बेचने का यह अंदाज आपके दिल को छू लेगा।” वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख लोगों ने देखा और 4 हजार लोगों ने लाइक किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़