जसवंत औजला की रिपोर्ट
तरनतारन : अब पुलिस खुद भी चोर, लुटेरों से सुरक्षित नहीं है। उदाहरण के तौर पर हथियारों से लैस लुटेरे थानेदार को अपना निशाना बनाते हुए मोबाइल, 7 हजार रुपए, दस्तावेज छीन कर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के समय लुटेरों ने थानेदार पर दातर के वार भी किए। पीड़ित थानेदार ने पुलिस को घटना की शिकायत दर्ज करवा दी है।
जानकारी के अनुसार थाना सिटी तरनतारन में तैनात थानेदार नंद लाल गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे अपने घर से पैदल निकला। जो सरकारी काम को लेकर चंडीगढ़ की बस पर सवार होने के लिए रवाना हुआ। कमल अस्पताल अमृतसर रोड पर मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों ने उक्त थानेदार का घेराव कर लिया।
सूत्रों के अनुसार लुटेरों ने नंद लाल पर दातर से वार करते हुए हमला किया व जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद लुटेरे उक्त थानेदार से मोबाइल, 7 हजार रुपए की नकदी, सरकारी पहचान कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज छीन कर फरार हो गए।
इस पूरी घटना की सूचना नंद लाल ने थाना सिटी तरनतारन की पुलिस को दी। पीड़ित द्वारा लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
डी.एस.पी. सिटी तरसेम मसीह ने कहा कि पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालते हुए लुटेरों की तलाश शुरु कर दी गई है।