Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवकों की चोरी के शक में पिटाई, वीडियो वायरल होने पर सच्चाई सामने आई

56 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बछरावां कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के लोगों ने दो युवकों को पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। जब दोनों युवकों ने अपनी सच्चाई बताई, तो पहले किसी को यकीन नहीं हुआ। बाद में जब सच्चाई सामने आई, तब जाकर गांव वालों ने उन्हें छोड़ दिया।

दोनों युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग दोनों युवकों को पीटते हुए और चोर होने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कोटवा मदनिया गांव के दो युवक, बछरावां कोतवाली क्षेत्र के जूनिहा गांव में रात को टहल रहे थे। दो अजनबी लड़कों को घूमते देख गांव वालों को शक हुआ, उन्होंने उन्हें पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। युवकों से सवाल-जवाब करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनकी पिटाई शुरू कर दी। जब युवकों से मार बर्दाश्त नहीं हुई, तो उन्होंने पूरी कहानी बताई, जिसके बाद गांव वालों ने उन्हें छोड़ दिया।

लोकलाज के डर से युवक पुलिस के पास जाने की बजाय अपने-अपने घर चले गए। युवकों ने अपनी प्रेमिकाओं से मिलने का प्लान बनाया था, लेकिन वह असफल हो गया।

गांव वाले उन पर चोर होने का आरोप लगाकर पिटाई कर रहे थे। तभी दोनों युवकों ने बताया कि वे चोर नहीं हैं और न ही चोरी करने के लिए गांव में आए थे, बल्कि अपनी-अपनी प्रेमिकाओं से मिलने आए थे। इस पूरे घटनाक्रम का मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि दोनों युवकों को गांव के लोग घेरकर खड़े हैं, उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं और उनकी पिटाई कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़