Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक आयोजित ; उद्यमियों की समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई

49 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने का माहौल विकसित करने का कार्य सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई हीला-हवाली न हो, यह विशेष रुप से ध्यान रखें।

उन्होंने बैंकों को उद्यमियों के समस्याओं के समाधान तथा ऋण पत्रावलियों को शीघ्रता के साथ निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैंक पोषित सभी योजनाओं का लाभ उद्यमियों सहित सभी को प्राथमिकता के साथ अग्रणी बैंक प्रबंधक उपलब्ध कराएं।

 

बैठक में उसरा बाजार औद्योगिक आस्थान में अग्शिमन केन्द्र की स्थापना सहित साफ-सफाई की समस्यायें लाई गई, जिस पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।

औद्योगिक आस्थान देवरिया में बाउन्ड्रीवाल व नाली निर्माण की बात लायी गयी। इस पर भी आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। औद्योगिक केन्द्रों में अप्रेटिंस हेतु युवाओं को भी रखे जाने को कहा गया, जिससे कि स्किल्ड युवक स्थानीय स्तर पर ही उद्योगो में योजित हो सकेंगें।

बैठक में पूर्व विधायक एवं उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल, शक्ति गुप्ता, जे0पी0 जायसवाल, रमेश चन्द्र तिवारी, बासुदेव वर्मा आदि ने उद्यमियों से जुडी समस्याओं को रखा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, एडीएम एफ0आर0 अरुण कुमार राय, एल0डी0एम0 अरुणेश कुमार, उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, ई0ओ0 नगर पालिका देवरिया अंकिता शुक्ला, अधिशासी अभियंता विद्युत बी0के सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व उद्यमी गण आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़