Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘मनोहर लाल’ ने किया कमाल, भाजपा के झंडे तले खड़े कर दिए हरियाणा के ‘तीनों लाल’…..

48 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी के साथ राकेश सूद की रिपोर्ट की रिपोर्ट

हरियाणा की राजनीति में एक समय ऐसा था जब तीन बड़े नेता, देवीलाल, भजनलाल और बंसीलाल, अपने-अपने समय में मुख्यमंत्री रहे और राजनीति पर हावी थे। इन तीन लालों के बाद मनोहर लाल चौथे बड़े नेता के रूप में उभरे और लगभग साढ़े नौ साल तक मुख्यमंत्री रहे। वर्तमान में, उन्हें केंद्र सरकार में ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री का पद सौंपा गया है।

हाल ही में बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने भाजपा में शामिल होकर हरियाणा की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। इसके साथ ही, राज्य के तीन प्रमुख लाल परिवार अब भाजपा में सक्रिय हो गए हैं।

मनोहर लाल, जो पहले करनाल से विधायक बने और मुख्यमंत्री बने, ने अपनी राजनीतिक परिपक्वता के चलते प्रदेश में साढ़े नौ साल तक मुख्यमंत्री पद संभाला और अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री हैं।

मनोहर लाल ने हरियाणा की राजनीति में देवीलाल के परिवार को भाजपा में शामिल कराया। देवीलाल के छोटे बेटे रणजीत चौटाला रानियां से निर्दलीय विधायक बने और मनोहर लाल के मंत्रिमंडल में बिजली मंत्री बने। भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई को भी भाजपा में शामिल कराने का श्रेय मनोहर लाल को जाता है।

अब, बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को भाजपा में शामिल कराकर मनोहर लाल ने तीसरे बड़े लाल परिवार को भी भाजपा में शामिल किया। इस तरह, हरियाणा की राजनीति के चारों लाल अब भाजपा में हैं।

किरण चौधरी ने भाजपा में शामिल होकर कहा कि भाजपा में काम करने का अच्छा मौका मिलेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने मनोहर लाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पर्ची-खर्ची के सिस्टम को खत्म किया है।

अब, मनोहर लाल को हरियाणा की राजनीति का चाणक्य माना जाने लगा है, जो पहले भजनलाल हुआ करते थे। मनोहर लाल ने देवीलाल, भजनलाल और बंसीलाल के परिवारों को भाजपा में शामिल कराकर अपनी राजनीतिक कुशलता साबित की है।

Author:

'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।

लेटेस्ट न्यूज़