संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
प्रदेश के देवरिया में कांग्रेस के प्रवक्ता और लोकसभा प्रत्याशी रहे अखिलेश प्रताप सिंह की कार को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने उनकी कार से हूटर उतार लिया और दो हजार रुपये का चालान काटा। इसके बाद, जब कांग्रेस नेता ने पुलिस से सरकारी गाड़ी के दस्तावेज और ड्राइवर का लाइसेंस दिखाने को कहा, तो पुलिस कागजात नहीं दिखा सकी।
जानकारी के अनुसार, देवरिया लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अखिलेश प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का दौरा करके वापस लौट रहे थे। उनके साथ दो गाड़ियां चल रही थीं। इस दौरान देवरिया कोतवाली पुलिस जांच अभियान चला रही थी। पुलिस ने बीच रास्ते में कांग्रेस नेता की एक गाड़ी को रोक लिया और कार्रवाई करने लगी।
कांग्रेस नेता की गाड़ी के ऊपर एक छोटा लाउडस्पीकर लगा हुआ था। पुलिस ने लाउडस्पीकर देखा और उसे उतारने लगी। पुलिस ने गाड़ी से स्पीकर निकालकर अपनी जीप में रख लिया। इस कार्रवाई के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने कोतवाल से उनकी सरकारी गाड़ी के कागजात और ड्राइवर से लाइसेंस मांग लिया। पुलिस वाले कागजात और लाइसेंस नहीं दिखा सके।
जब इस मामले पर देवरिया सदर के कोतवाल वीपी शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मोटर वेहिकल एक्ट के तहत कांग्रेस नेता की गाड़ी से हूटर उतरवाया गया है और दो हजार रुपये का चालान काटा गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."