नौशाद अली की रिपोर्ट
महाराजगंज में एक घटना घटी जब एक युवक ने घर जा रही मां-बेटी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इससे मां गुस्से में आ गई और उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक पर चढ़कर युवक के बाल पकड़कर उसे नीचे उतार लिया।
मां-बेटी ने सड़क पर ही युवक की जमकर पिटाई की, और युवक माफी मांगता रहा। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों पक्षों को चौकी ले जाकर मामले को सुलझाया।
महिला ने कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कही, इसलिए युवक को छोड़ दिया गया।
यह घटना भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक महिला अपनी बेटी के साथ शाम करीब छह बजे शिकारपुर से घर जा रही थी।
भिसवा गांव के पास एनएच-730 पर पहुंचने पर ट्रक पर काम कर रहे युवक ने कुछ कह दिया, जिससे महिला का गुस्सा भड़क उठा। महिला ने ट्रक पर चढ़कर युवक को नीचे उतारा और मां-बेटी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। भीड़ जुट गई और युवक माफी मांगने लगा।
पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी ले जाकर मामले को सुलझाया, और महिला ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कही।
सीओ सदर आभा सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच करने पर पता चला कि शिकारपुर क्षेत्र का है, जहां महिला ने गलतफहमी में युवक की पिटाई कर दी।
महिला ने लिखित में कहा कि उसने गलतफहमी में पिटाई की। दोनों पक्षों से कोई तहरीर नहीं मिली, लेकिन तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."