ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अकेले व्यक्ति पर भीड़ का हमला दिखाया गया है। भीड़ लगातार उस व्यक्ति को जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीट रही है। इस घटना में कानून और इंसानियत की पूरी तरह अनदेखी की गई है।
बताया जा रहा है कि यह हमला चोरी के शक में किया गया। रात के समय भीड़ को शक हुआ कि उस व्यक्ति ने चोरी की है, और बिना किसी सवाल-जवाब के, तलवारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। यह खौफनाक घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग
चोरी के शक में मोहम्मद फरीद उर्फ औरंगजेब की सड़क पर पीट–पीटकर हत्या। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया। सपा–बसपा कार्यकर्ताओं का हंगामा। pic.twitter.com/x1HZOoRoOI
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 19, 2024
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर पीड़ित को भीड़ से छुड़ाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित की पहचान मोहम्मद फरीद उर्फ औरंगजेब के रूप में हुई, जिसे लोगों ने सड़क पर पीट-पीट कर मार डाला।
इस घटना के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना गाँधीपार्क-प्रकरण में जाँच से सामने आया है कि जिस व्यक्ति द्वारा हमला किया गया उनको शक था कि मृतक उसके घर में चोरी करने के आशय से घुसा था, घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा अन्तर्गत धारा 302 भादवि में पंजीकृत कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, #SP_City की बाइट । pic.twitter.com/sNkcIDQCzP
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) June 18, 2024
पुलिस ने हत्या के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जो इस मामले की गंभीरता और चल रही जांच को दर्शाता है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."