Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला, घटना का वीडियो 👇 वायरल

53 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अकेले व्यक्ति पर भीड़ का हमला दिखाया गया है। भीड़ लगातार उस व्यक्ति को जमीन पर गिरा कर बेरहमी से पीट रही है। इस घटना में कानून और इंसानियत की पूरी तरह अनदेखी की गई है। 

बताया जा रहा है कि यह हमला चोरी के शक में किया गया। रात के समय भीड़ को शक हुआ कि उस व्यक्ति ने चोरी की है, और बिना किसी सवाल-जवाब के, तलवारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। यह खौफनाक घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। 

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर पीड़ित को भीड़ से छुड़ाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित की पहचान मोहम्मद फरीद उर्फ औरंगजेब के रूप में हुई, जिसे लोगों ने सड़क पर पीट-पीट कर मार डाला।

इस घटना के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने हत्या के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जो इस मामले की गंभीरता और चल रही जांच को दर्शाता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़