दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
बीजेपी के उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने से रोकने के लिए विदेशी ताकतों ने पैसा लगाया था। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से इस मामले की जांच करने की मांग की।
साक्षी महाराज का कहना है कि यह सब एक साजिश के तहत हुआ और इसमें विदेशी साजिश शामिल थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया क्योंकि यूपी से होकर ही पीएम की कुर्सी का रास्ता जाता है।
उन्होंने दावा किया कि विदेशी ताकतें पीएम मोदी और बीजेपी को यूपी में टारगेट करते हुए निवेश कर रही थीं।
साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि वे लोकसभा चुनाव में 70,000 वोटों से पिछड़ गए हैं और विदेशी ताकतें नहीं चाहतीं कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनें।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजों की समीक्षा की मांग की और इस संबंध में प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत अनुरोध भी किया।
संबंधित खबरें पढने के लिए क्लिक करें
सांसद ने कहा कि लोग बाबर का नाम रटते रहते हैं, जबकि मोदी जी ने विकास को भी विरासत का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सैकड़ों नाम हैं जो हटाए जाने चाहिए क्योंकि ये नाम हमारी संस्कृति और हमें अपमानित करने के लिए रखे गए हैं, चाहे वे शहरों के नाम हों, गलियों के नाम हों या सड़कों के नाम हों। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महाराणा प्रताप की उपेक्षा पर भी चिंता जताई और कहा कि मोदी जी इस दिशा में काम करेंगे।
हरिद्वार में साक्षी महाराज का जोरदार स्वागत किया गया। श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा में साधु-संतों ने उनका जोरदार स्वागत किया और आतिशबाजी की।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने प्रस्ताव पारित कर साक्षी महाराज को केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."