Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

पति की मौत के बाद विभाग में नौकरी के लिए पंहुची तीन बीवियां, अफसर भी चक्कर खा गए

9 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के झांसी में पति की मौत के बाद तीन पत्नियां नौकरी मांगने के लिए पहुंच गई. तीनों पत्नियां खुद को पहली पत्नी होने का दावा पेश कर रही थीं, ताकि उन्हें मृतक की जगह पर नौकरी मिल सके. दरअसल, एक शख्स सिंचाई विभाग में काम करता था। 

लंबे समय से बीमारी से पीड़ित था. फरवरी में शख्स की मौत हो गई. पति की मौत के बाद तीन पत्नियां दावेदार के तौर पर दफ्तर पहुंच गईं। 

जब पति की एक नौकरी पर तीन पत्नियां दावेदार बनीं तो दफ्तर में बैठे अफसर भी चौंक गए। हैरान करने वाली बात है कि तीनों पत्नियों ने मृतक के साथ शादी के डॉक्यूमेंट भी पेश किए हैं। सिंचाई विभाग के अफसर उन सभी डॉक्यूमेंट की जांच में जुट गए हैं। 

कैंसर की वजह से हुई मौत

माताटीला सिंचाई खंड में संतोष चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के तौर पर नौकरी करता था। संतोष की कैंसर के कारण फरवरी में मौत हो गई। संतोष की मौत के बाद अलग-अलग जगह से अलग-अलग समय पर तीन महिलाएं अपने-अपने डॉक्यूमेंट के साथ नौकरी की मांग करने के लिए पहुंच गई। पहले तालबेहट की रहने वाली क्रांति पहुंची और उसने दफ्तर में सारे डॉक्यूमेंट जमा कर दिए। कुछ दिन बाद भोपाल की सुनीता वर्मा अपने डॉक्यूमेंट के साथ नौकरी की मांग करने के लिए ऑफिस पहुंच गईगई। माताटीला की रहने वाली युवती ने तो एसडीएम की ओर से जारी किया गया परिवार सर्टिफिकेट भी ऑफिस में सबूत के तौर पर पेश किया। 

ऑफिस के कर्मचारियों को महिला ने शादी का कार्ड और फोटो भी दिखाई। कुछ समय बाद एक और महिला पहुंच गई। एक पति की नौकरी पर तीन दावेदार देखकर अफसरों का दिमाग भी चकरा गया कि आखिर मसला क्या है। अब मामले की पड़ताल के लिए अफसर संतोष का रिकॉर्ड खंगालने में जुट कि उसकी पोस्टिंग कहां-कहां पर हुई थी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़