चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित हो रही है। प्रदेश के कई स्थानों पर भीषण गर्मी के कारण लोगों को तबियत खराब होने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में मौसम का मिजाज अब बदलने वाला है। आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। 30 मई यानी आज से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है।
बारिश का सिलसिला अगले महीने की 2 जून तक चलता रहेगा। बारिश जैसी स्थिति बनने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। लगातार गर्मी ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है।
इस बार गर्मी के बीच बारिश न होने से स्थिति और विकराल होती दिख रही है। हालांकि, नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के इलाकों में बुधवार की शाम हुई बारिश ने अन्य इलाकों में लोगों की उम्मीदों को बढ़ाया है।
मौसम विभाग की माने तो 30 मई को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आसार है। इस अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर ऊष्ण लहर यानी लू चलने का अलर्ट जारी हुआ है।
गुरुवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और संतरविदास नगर जिले में भीषण लू का अलर्ट जारी है। इसके साथ ही कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में भी भीषण लू की संभावना है।
इसके साथ ही इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर से भीषण ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है। वहीं, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, फर्रुखाबाद, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, मेरठ, सुल्तानपुर, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण लहर चलने के आसार है।
वहीं 31 मई को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी पड़ने के आसार है। 1 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
नोएडा और गाजियाबाद में बुधवार की शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ। वहां गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली।
दो-तीन जून से एक बार फिर इलाके में गर्मी बढ़ने के आसार हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में रात क तापमान भी 30 डिग्री के पार रहा। प्रदेश के करीब 46 जिलों में इस प्रकार की स्थिति देखी गई। इससे लोगों की रात भी पसीना छुड़ाने वाली रही।
लखनऊ में बुधवार-गुरुवार की रात राजधानी में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्म हवाएं रातों को चलती रहीं। आसमान में बादल से ओस का प्रभाव बिल्कुल नहीं दिखा। इस कारण रात को नर्म होने वाला मौसम पसीना छुड़ाता रहा। इससे लोगों को नींद पूरी करने में दिक्कत हुई। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में इलाके में बारिश की संभावना जताई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."