Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

फीका फीका रहा छठे चरण का मतदान ; 54.02℅ मतदाता निकले घर से वोट डालने

45 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लखनऊः उतर प्रदेश में छठे चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया। इस चरण में पांचवे के मुकाबले काफी कम मतदान हुआ है। सिर्फ 54.02 फीसदी मतदाता ही वोट देने के लिए घरों से निकले। 

सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकरनगर में हुआ, जहां 61 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

प्रयागराज जिले की फूलपुर सीट पर सबसे कम 48 फीसदी वोटिंग हुई। इस बार छठे चरण में वोटिंग का आंकड़ा पिछली बार के आसपास ही रहा। 2019 में इन सीटों पर कुल 54.49 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही शामिल हैं। 

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इस चरण में 9वीं बार सांसद बनने के लिए भाजपा की मेनका गांधी सुल्तानपुर से मैदान में हैं। डुमरियागंज से जगदंबिका पाल 5वीं बार सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, “आज छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों के साथ, गैसड़ी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है।” 

इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 2,70,69,874 है। जिसमें 1,43,30,361 पुरुष, 1,27,38,257 महिला और 1,256 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इन 14 सीटों पर कुल 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़