49 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश सूद की रिपोर्ट
अमृतसर। विश्व के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, हेमकुंट साहिक के कपाट 25 मई को खुल रहे हैं। यात्रा का पहला जत्था शुक्रवार को धाधरियां के लिए रवाना किया गया।
जत्थे में लगभग 3200 सिख श्रद्धालु शामिल रहे। यह पहली बार है, जब यात्रा से पहले ही दिन 3200 से अधिक श्रद्धालु हेमकुंट साहिब में मौजूद रहेंगे। शनिवार को सुबह करीब 6.30 बजे धांधरियां से 5 प्यारों की अगुवाई में यात्रियों का दूसरा जत्था हेमकुंट साहिब के लिए रवाना होगा। जहां ठीक 9.30 बजे कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे।
Post Views: 48