Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कहर वर्दी का… पुलिस ने इतना पीटा कि युवक ने दम तोड़ दिया… विभाग में मची हलचल

45 पाठकों ने अब तक पढा

विनीत मिश्रा की रिपोर्ट

देवरिया। जिले में पुलिस की पिटाई से एक युवक की मंगलवार की शाम मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बरहज थाना क्षेत्र के सतरांव चौकी पर तैनात दरोगा व कुछ पुलिसकर्मियों ने सोमवार की रात उसे बेरहमी से मारा था।

इस मामले में एसपी ने आरोपी दरोगा को हटाने के साथ ही केस दर्ज करने का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी।

बरहज थाना क्षेत्र के सतरावं का रहने वाला 30 साल का दद्दन यादव सोमवार की देर शाम सतरांव चौराहे पर गया था। मिली जानकारी के अनुसार उसी दौरान सतरांव पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बुलाया तो वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। इसके बाद वे उसे लेकर पुलिस चौकी पर चले गए। 

आरोप है कि उसी दौरान चौकी इंचार्ज व कुछ पुलिसकर्मियों ने पूछताछ करने के नाम पर उसे बेरहमी से पीटा। जिसके बाद वह खून की उल्टी करने लगा। घटना की जानकारी होने पर युवक के परिजन व दर्जनों ग्रामीण रात में पुलिस चौकी पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। इसके बाद चौकी इंचार्ज व ग्रामीणों में विवाद होने लगा। उसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज को दौड़ा लिया। जिसके बाद वह अपनी जान बचा कर वहां से फरार हो गया।

चर्चा है कि गुस्साई भीड़ ने इसके बाद चौकी में जमकर उत्पात मचाया। घटना की जानकारी होते ही रात में पुलिस अधिकारी व कुछ थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। 

पुलिस की पिटाई से घायल दद्दन यादव की तबीयत मंगलवार की सुबह बिगड़ने पर परिजनों ने उसको महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान शाम करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई। उसके परिजन पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। 

घटना के बाद जुटी भीड़ को देखते हुए अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी लगा दिए गए। यही नहीं युवक के गांव पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़