Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा सांसद प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा संबोधित किया अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने

13 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। बुधवार को भाटपार रानी विधानसभा क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के भाजपा प्रत्याशी सांसद रवींद्र कुशवाहा के समर्थन में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार ही तीव्र गति से विकास कर सकती है। पच्चीस करोड़ लोगों को सरकार ने गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम की है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना प्रधानमंत्री, जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,किसान सम्मन निधि सहित दर्जनों योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि 1 जून को कमल के फूल पर बटन दबाकर यहां के प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा को आप लोग भारी बहुमत से संसद में भेजने का काम करें।

भाजपा के राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कहा कि 2014 में आप लोगों ने कमल का बटन दबाया तो सरकार की सारी योजनाओं का लाभ आप लोगों को सीधे-सीधे मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित हुआ है। गुंडे माफिया प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं या जेल की सलाखों में बंद है।

भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद रविंद्र कुशवाहा ने क्षेत्रीय जनता से 1 जून को कमल का बटन दबाकर के नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का अपील किया। क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास का कृतिमान स्थापित हुआ है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश तिवारी एवं संचालन विधानसभा संयोजक कुंज बिहारी सिंह ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी अजय उपाध्याय, अजय कुमार दूबे, राजकुमार शाही, जयनाथ कुशवाहा गुड्डन, राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह, धनंजय सिंह, अश्वनी सिंह, अशोक पांडे, संजय तिवारी, बिंदा कुशवाहा, शशि रंजन तिवारी, राजेंद्र जायसवाल, अनिल शाही, संजय पटेल, सुरेश तिवारी, डॉ शम्स परवेज, मंजूर आलम, सीमा कुशवाहा, माला देवी, रविकर पटेल, अरविंद सिंह पटेल, संजय सिंह पटेल, कौशल सिंह पटेल, सोमेश्वर नाथ तिवारी, विशंभर पांडे, गुड्डू गोस्वामी, अवधेश सिंह पटेल, अमित शाही, मंटू पटेल, इंदू भूषण कुशवाहा, संजय सिंह, बलवीर सिंह, अमित सिंह बबलू सहित भारी संख्या में भाजपा एवं अपना दल एस के कार्यकर्ता सहित आम जनमानस उपस्थित थे।

News Desk
Author: News Desk

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़