रंजन अधीर की रिपोर्ट
फिरोजपुर : फिरोजपुर के कस्बा ममदोट अधीन आते गांव लक्खा सिंह वाला में उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक शादीशुदा युवक दूसरी शादी करने जा रहा था। मामला तब बढ़ गया जब दूल्हे की पहली पत्नी मौके पर पहुंच गई और शादी रुकवा दी। दोनों पक्षों में काफी बहस देखने को मिली। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को मारपीट से तो बचा लिया, लेकिन दूल्हा बने युवक को हिरासत में ले लिया।
आज के दौर में ऐसी कहावतें देखने को मिल रही हैं कि कैसे लोग अपने ही रिश्तों को तार-तार करने में लगे हुए हैं। मामला फिरोजपुर के ममदोट कस्बे के गांव लक्खा सिंह वाला से सामने आया है। जहां एक शादीशुदा लड़का अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर रहा था। जब पहली पत्नी मौके पर पहुंची तो दूल्हा शादी के पंडाल में बैठा हुआ था।
वहीं उसकी पहली पत्नी भी वहां पहुंच गई और वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस भी वहां पहुंच गई। इस दौरान लड़ाई होने से बचाव रहा। परंतु दूसरा विवाह करवाने वाले दूल्हे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं पहली पत्नी की ओर से इंसाफ की मांग की जा रही है।