62 पाठकों ने अब तक पढा
विकास कुमार की रिपोर्ट
फतेहगढ़ साहिब : एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला ने अपने पति से परेशान होकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरहिंद मंडी का है, जहां एक विवाहिता लवलीन कौर ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में उसके पति नरेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी ओर डी.एस.पी सुखनाज सिंह ने बताया कि नरेश कुमार उसकी पत्नी लवलीन कौर के साथ मारपीट करता था। लवलीन कौर ने अपने पति से तंग आकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मृतका के भाई रुपिंदर सिंह के बयान पर फतेहगढ़ साहिब थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने नरेश कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Post Views: 62