आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है। हम करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो 100 में से 46 यानी 46% उम्मीदवार करोड़पति हैं। यह महत्वपूर्ण जानकारी यूपी इलेक्शन वॉच के एक सर्वे से जारी की गई है।
संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 10 में से 10 (100%), समाजवादी पार्टी के 9 में से 9 (100%), बहुजन समाज पार्टी के 9 में से 9 (100%), पीस पार्टी के 3 में से 1 (33%), स्वराज भारतीय न्याय पार्टी के 2 में से 1 (50%), और जनशक्ति एकता पार्टी के 1 में से 1 (100%) उम्मीदवार करोड़पति हैं।
मुख्य दलों के उम्मीदवारों की संपत्ति
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.94 करोड़ है। मुख्य दलों में भारतीय जनता पार्टी के 10 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति लगभग 11.74 करोड़ है, समाजवादी पार्टी के 9 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 47.67 करोड़ है, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 9.45 करोड़ है, और पीस पार्टी के 3 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.13 करोड़ है।
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के पास
यूपी इलेक्शन वॉच के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रत्याशियों में बरेली से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रवीन सिंह एरन हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 182 करोड़ है।
इसी तरह से अक्षय यादव, फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी संपत्ति 136 करोड़ के आस पास है। वही मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही डिम्पल यादव हैं, जिनकी संपत्ति 42 करोड़ के आसपास है।
सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष तीन उम्मीद्वारो कि बात करें तो आगरा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हसनुराम अम्बेडकरी हैं जिनकी कुल संपत्ति 12 हज़ार हैं। दूसरे नंबर पर एटा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कैलाश कुमार हैं जिनकी संपत्ति 19 हज़ार बताई गई हैं। तीसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रवि कुमार हैं उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 21 हज़ार रूपए बताई हैं।
आपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार
उम्मीदवारों के माध्यम से घोषित आपराधिक मामलों में 100 में से 25 (25%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं इनमें से 20 (20%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है।
आपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों का दल वार विवरण देखा जाये तो भारतीय जनता पार्टी के 10 में से 4 (40%), समाजवादी पार्टी के 9 में से 5 ( 56%), बहुजन समाज पार्टी के 9 में से 4 (44%) , राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 2 में से 1 (50%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं। उम्मीदवारों माध्यम से घोषित गंभीर आपराधिक मामलों में भारतीय जनता पार्टी के 30%, समाजवादी पार्टी के 33%, बहुजन समाज पार्टी के 44%, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 50%, उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
आपराधिक मामलों में कांग्रेस पहले, दूसरे नंबर पर बसपा
आपराधिक मामलों में रामनाथ सिंह सिकरवार जो फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के उम्मीदवार है उनके ऊपर 17 आपराधिक मामले दर्ज है, दूसरे नम्बर पर आपराधिक छवि के उम्मीदवार में चौधरी बशीर हैं जो फिरोजाबाद से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार है इनके ऊपर 9 आपराधिक मामले है वही तीसरे नंबर पर पवन कुमर हैं जो संभल से लोग पार्टी के उम्मीदवार है जिसके ऊपर 3 आपराधिक मामले पंजीकृत है।
5वीं क्लास से लेकर डिप्लोमा धारक लड़ रहे चुनाव
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 100 में से 33 (33%) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है जबकि 52 (52 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज़्यादा घोषित की हैं। 1 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है। 12 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 2 उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है।
तीसरे चरण में 8 प्रतिशत महिला उम्मीदवार
तीसरे चरण में उम्मीदवारों की आयु की बात करें तो 100 में से 28 (28 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 54 (54 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 18 (18 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 8 (8 प्रतिशत) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."