Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

वीआईपी भैंसों ने दो महीने में 4 लाख का सिर्फ पानी पी लिया… !! चौंकिए मत इस गडबडझाला को पढिए

51 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। दो वन भैंसे को वीआईपी सुविधा मिल रही है। ये भैंसे साल 2020 में असम से छत्तीसगढ़ के बारनवापारा अभ्यारण से लाए गए थे। इन भैंसों की देखरेख लाखों रुपये महीने खर्च हो रहे हैं। 

इस बात का खुलासा आरटीआई में हुआ है। ये भैंसे दो महीने में चार लाख रुपए से ज्यादा का पानी पी चुके हैं जबकि इनके खाने के लिए एक साल के 40 लाख रुपये जारी किए गए हैं। अभ्यारण में पहले दो भैंसे लाए गए थे जिसमें एक मादा और एक नर था बाद में 4 और भैंसे इस अभ्यारण में लाए गए।

आरटीआई में खुलासा हुआ है कि यहां इन भैंसों को पानी पिलाने की व्यवस्था के लिए 4 लाख 56 हजार 580 रुपये का बजट दिया गया था। जब यह बारनवापारा लाए गए तब उनके लिए रायपुर से 6 नये कूलर भेज गए थे। 2023 में चार और मादा वन मादा भैंसे असम से लाये गए। तब एक लाख रुपये केवल खस के लिए दिए गए, जिस पर पानी डाल करके तापमान नियंत्रित रखा जाता था। 

लाने में करीब 58 लाख रुपये का खर्च

वन भैंसे को असम से परिवहन करके लाने में 58 लाख जारी किए गए थे। वर्ष 19-20 से लेकर 20-21 तक बारनवापरा के प्रजनन केंद्र के निर्माण और रखरखाव के लिए एक करोड़ साठ लाख रुपए जारी किए गए। आरटीआई दस्तावेज के अनुसार, सिर्फ 23-24 में बारनवापारा में 6 वन भैंसों के भोजन में चना, खरी, चुनी, पैरा कुट्टी, दलिया और घास के लिए 40 लाख रुपए जारी किए गए थे।

जानिये कैसे करेंगे वंश वृद्धि

रायपुर के वन्य जीव प्रेमी और आरटीआई एक्टिविस्ट नितिन सिंघवी ने आरोप लगाया कि यह प्लान बना था कि असम से वन भैंसे लाकर, छत्तीसगढ़ के वन भैंसे से प्रजनन करवाकर वंश वृद्धि की जाएगी लेकिन छत्तीसगढ़ में शुद्ध नस्ल का सिर्फ एक ही नर वन भैंसा ‘छोटू’ उदंती सीता-नदी टाइगर रिजर्व में बचा है, जो कि बूढा है और उम्र के अंतिम पड़ाव पर है, उसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है।

वन भैंसों की अधिकतम उम्र 25 वर्ष होती। बुढ़ापे के कारण छोटू से प्रजनन कराना संभव नहीं दिखा तो जिसके बाद प्रजनन के लिए सीमन का प्लान बनाया गया। इसकी तैयारी में लाखों रुपए खर्च किए गए। सिंघवी ने आरोप लगाया कि पहले दिन से ही प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) के गुप्त प्लान के अनुसार इन्हें आजीवन बारनवापारा अभ्यारण में बंधक बनाकर रखना चाहते हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़