Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हरी मिर्च बेचने वाले का अंदाज इस 👇वीडियो में देखकर आप कहेंगे, ‘मिर्ची नहीं गुलाबजामुन बेच रहा है… 

52 पाठकों ने अब तक पढा

 ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

इंटरनेट पर आजकल फूड आइटम्स को बेचने के अजब-गजब तरीके दिखाता वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बीते दिनों लाल-लाल तरबूज बेचते एक फ्रूट वाले का वीडियो वायरल हो रहा था तो वहीं अब मिर्ची बेचते एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। 

वीडियो क्लिप में सब्जी वाला हरी-हरी मिर्च बेच रहा है, लेकिन उसका तरीका इतना अनोखा है जो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है। वीडियो 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा रहा है। 

‘मिर्चा खाओ, खाना न खाओ’

शिराज खान नाम के यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें शख्स अनोखे अंदाज में मिर्ची बेच रहा है। मिर्च भी कमाल की है, एकदम मोटी और फूली-फूली। मिर्ची वाला जोर-जोर से चिल्लाते हुए बोलता है ‘मिर्चा खाओ, खाना न खाओ, पेट भर पर मिर्चा आओ.. न खइओ तो पछतइयो, खाओ-खाओ आधा किलो खाओ..’. मिर्ची वाले का ये अंदाज देख आस-पास से गुजरते हुए लोग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। 

https://www.instagram.com/reel/C55ogBmyiw-/?utm_source=ig_web_copy_link

लोग बोले- ऐसे लग रहा है गुलाब जामुन बेच रहे

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 1 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं। वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मिर्चा बेच रहा है या गुलाब जामुन। 

दूसरे ने लिखा, अरे भाई आग लगा रखी है तुमने तो। तीसरे यूजर ने लिखा, कौन खाए इतना मिर्चा सुबह प्रॉब्लम होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई मेरी हंसी नहीं रुक रही है। वहीं एक ने लिखा, खाओ मिर्चा, जाओ तिरछा। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़