शिव कुमार की रिपोर्ट
लुधियाना : हैबोवाल के इलाके में स्थित एक निजी स्कूल की टीचर की पिटाई से दूसरी क्लास के बच्चे की आंख पर चोट लगने से मां-बाप ने रोष जताया। मां-बाप ने आरोप लगाया कि जब पता लगने पर वे स्कूल गए तो स्कूल प्रबंधक ने उनसे छुपाने के लिए 3 घंटे उन्हें इधर-उधर घूमाया।
हंगामे का पता चलते ही थाना हैबोवाल की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा स्कूल में दूसरी क्लॉस में पढ़ता है। पहले तो स्कूल प्रबंधकों ने उन्हें सूचित नहीं किया, जब उनकी बेटी छुट्टी के बाद घर आई तो उसने बताया कि बच्चा क्लास में था और अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। क्लास टीचर ने रोकने के लिए उस पर डंडा फैंक मारा, जोकि उसकी आंख में लगा। पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल का स्टॉफ पहले बच्चे को निजी डाक्टर के पास लेकर गया, लेकिन उसकी हालत को देख कर उसे सिविल अस्पताल रैफर कर दिया। पहले तो स्कूल स्टॉफ ने उन्हें कुछ भी नहीं बताया, जब रोष जताया तो उन्हें मामले की जानकारी दी गई। उनके बच्चे की आंख पर गहरी चोट लगी है। पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है ।