Explore

Search

November 1, 2024 10:08 pm

किसान आंदोलन को लेकर पंजाब का रास्ता बंद… भाडी पड़ रहा आम लोगों को

3 Views

 ब्रजकिशोर सिंह के साथ शिव कुमार की रिपोर्ट

लुधियाना, अंबाला। किसान आंदोलन के चलते राजपुरा और पटियाला जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को प्रशासन की ओर से बंद किया गया है। इसका खामियाजा मनियारी और सजावट के सामान की मार्केट के दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है।

दशमेश और न्यू शालीमार मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि रास्ते बंद होने से उनका व्यापार 70 फीसदी तक घट गया है। इसके लिए पिछले माह दशमेश मार्केट के प्रधान लक्की जुनेजा ने डीसी को रास्ता खोलने के लिए पत्र भी लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रधान लक्की जुनेजा का कहना है कि पंजाब की सीमा बंद होने से लोगों को कई किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर अंबाला तक पहुंचना पड़ता है। इससे हिमाचल और पंजाब से आने वाले ग्राहक भी घट गए हैं।

दुकानदारों की मांग है कि पंजाब की ओर जाने वाले रास्तों को जल्द से जल्द खोला जाए। जिससे उनका व्यापार पहले की तरह पटरी पर लौट सके। यहां तक कि शादी में पहने जाने वाली चूड़ियां भी यहां पर काफी बड़ी मात्रा में बिकती हैं। अब यह दुकानें भी खाली नजर आ रही हैं।

कष्ट निवारण समिति के पूर्व सदस्य राम रत्न गर्ग ने कहा कि सरकार को दोनों पक्षों की बात सुनते हुए किसानों के साथ बातचीत कर इसका हल निकालना चाहिए। जिससे दुकानदारों को राहत मिल सके।

Desk
Author: Desk

'श्री कृष्ण मंदिर' लुधियाना, पंजाब का सबसे बड़ा मंदिर है, जो 500 वर्ग गज के क्षेत्र में बना है। यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थान है।